March 28, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

हिन्दुस्तान जिंक की इकाई पंतनगर मेटल प्लांट “ग्रीनको ब्रोंज” से सम्मानित

1 min read

उदयपुरए 22 जनवरी। हिंदुस्तान जिंक के पंतनगर मेटल प्लांट ग्रीन कंपनी के रूप में प्रमाणित किया गया है। गोदरेज ग्रीन बिजनेस सेंटर की ओर से इस प्लांट को ब्रोंज रेटिंग मिली है जो पर्यावरणी को बचाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए है। अब पंतनगर मेटल प्लांट ग्रीन कंपनी के रूप में प्रमाणित होने वाला कंपनी का पहला संयंत्र बन गया है। हिंदुस्तान जिंक स्थायी भविष्य के लिए नवाचार करने में विश्वास करता है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अधिक जिम्मेदार होने के लिए लगातार नए तरीके अपनाता है। कंपनी ने अपने संचालन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए पर्यावरण के कई अनुकूल तरीकों को अपनाया है। इसके लिए पंतनगर प्लांट पर्यावरण को बचाने और आगे ले जाने के लिए एक माॅडल बन गया है। मेटल प्लांट टीम उद्योग में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक लीडर के रूप में काम कर रही है। प्रदूषण को कम करने के लिए हम लगातार काम कर रही है।

ग्रीन रेटिंग का मूल्यांकन जैसे ऊर्जा दक्षताए जल संरक्षणए नवीकरणीय ऊर्जाए जीएचजी शमन व अपशिष्ट प्रबंधन आदि के मानकों पर किया जाता है। इसके आधार पर ही रेटिंग की पेशकश की जाती है। पंतनगर मेटल प्लांट ने ग्रीनको रेटिंग सिस्टम के अनुसार सभी आवश्यकताओं को पूरा किया है। ग्रीनको दिशा निर्देशों के तीसरे चरण के तहत ग्रीनको ब्रोंज का का मूल्यांकन किया गया। पंतनगर टीम ने एक प्रतिबद्ध और उत्साह के साथ कई पहल की है और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *